नगाालैंड में हुई हिंसा में शहीद हुए उत्तराखंड के गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव नौली पहुंच गया
नागालैंड में शहीद हुए पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंच गया है. शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी रही.जैसे ही तिरंगे में लिपटकर शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा. शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शहीद गौतम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगते रहे. इस दौरान विधायक विनोद कण्डारी, पूर्वं मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी l प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि शहीद गौतम लाल का बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा l उत्तराखंड को वीरभूमि कहते हैं जब भी देश को जरूरत होती है, इस धरा के वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं l पूरा देश व प्रदेश शहीद गौतम लाल के परिजनों के साथ है l बता दें कि नागालैंड में मोन जिले में हुई कथित फायरिंग के दौरान 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल शहीद (Gautam Lal Martyred in nagaland) हो गए थे. शहीद गौतम लाल सहित उनके परिवार में 5 भाई एवं 2 बहनें हैं. गौतम अपने घर के सबसे छोटा थे. गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसराखाल से किया था.