उधम सिंह नगर से दुखद खबर सामने आ रही है यहां सड़क हादसे में घायल पुत्र को देखने अग्रसेन अस्पताल आ रहे बाइक सवार पिता की दुर्घटना में मौत हो गई और छोटा भाई घायल हो गया।
उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक बिलासपुर रामपुर (यूपी) निवासी किसान इंद्रजीत सिंह (55) का पुत्र हरमन दीप सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे किच्छा रोड स्थित अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे इंद्रजीत सिंह अपने छोटे भाई परमजीत सिंह के साथ स्कूटी से अग्रसेन अस्पताल जा रहे थे। तभी किच्छा रोड स्थित भदईपुरा के पास ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए और भाई भी चोटिल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घायल इंद्रजीत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश जारी है।