एक साथ 85 नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हरकत में आ गया है. फिलहाल सभी नौनिहालों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हर किसी को डरा दिया है. ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है, लेकिन खतरा कम नहीं हो रहा. हर जिले से कोरोना को लेकर बुरी खबरें आ रही हैं. नैनीताल के जवाहर नवोदय स्कूल गंगरकोट सुयालबाड़ी में भी कोरोना बम फूटा है. यहां एक साथ 85 स्कूलों के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इतने मामले आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है. अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आए हैं. वहीं निगेटिव पाए गए नौनिहालों को विद्यालय से कब घर भेजा जा सकता है, इस पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व विद्यालय प्रबंधन फैसला लेगा.
बता दें कि इससे पहले प्रधानाचार्य समेत 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों की जांच कराई. जिसमे 85 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में बीते दिनों आरटी पीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने लिए गए. दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्रों के के नमूने जांच को भेजें. रिपोर्ट में विद्यालय के 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. साथ ही नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीँ इस मामले में DM धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 450 बच्चों की सैंपलिंग के बाद 85 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. एक बार फिर बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी. जांच परिणाम आने के बाद बच्चों को घर भेजा जाएगा.