श्रीकोट गंगानाली में 5.75 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस नवनिर्मित स्टेडियम का नाम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।
प्रदेश में खेलों के लिए पॉजिटिव माहौल बनने लगा है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में नई खेल नीति लागू की गई है। ओलंपिक, विश्वकप, एशियन खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार नौकरी देगी। एक शानदार काम श्रीनगर गढ़वाल में भी होने जा रहा है। यहां श्रीकोट गंगानाली में 5.75 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस नवनिर्मित स्टेडियम का नाम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत का गत दिसंबर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार श्रीनगर में बने स्टेडियम का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखेगी। 8 जनवरी को नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण होना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे।
ये जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी। बुधवार को उन्होंने स्टेडियम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए आरवीएनएल के अधिकारियों को लोकार्पण समारोह की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले समय में यह स्टेडियम श्रीनगर, श्रीकोट ही नहीं बल्कि गढ़वाल क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारने का काम करेगा। स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। इस तरह यह स्टेडियम ऐतिहासिक जनसभाओं का गवाह भी बनेगा। स्टेडियम को सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से पहचाना जाएगा। उनकी सेवाओं को देश हमेशा याद रखेगा। श्रीकोट गंगानाली में बने स्टेडियम में फुटबॉल मैदान के साथ ही बॉलीबाल और बास्केटबॉल कोर्ट बनाए गए हैं। यहां 400 मीटर के छह एथलेटिक ट्रैक बनाए गए हैं। यह स्टेडियम 185 गुणा 135 मीटर क्षेत्रफल में बना है, जिसके निर्माण पर 5.75 करोड़ की लागत आई है।